Saturday, September 25, 2021

अवैध रूप से यात्रियों से पैसा मांगते पकड़ाए दो किन्नर



झूमरीतिलैया  सुरक्षा नियंत्रण कंट्रोल धनबाद से सूचना प्राप्त हुआ कि गाड़ी संख्या 03009UP के यात्री के द्वारा शिकायत किया गया कि गाड़ी में किन्नरों के द्वारा पैसा मांग कर परेशान किया जा रहा है सूचना के आलोक में किन्नरों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए गाड़ी संख्या 02363DN के कोडरमा आगमन पर दो किन्नरों को यात्रियों से अवैध रूप से पैसा मांगते हुए पकड़ा गया जिनसे पूछ ताछ करने पर अपना नाम किन्नर नाम- (1).माही किन्नर उम्र 23 वर्ष (2). लड्डू किन्नर उम्र 26 वर्ष,दोनों के गुरु-अंजलि किन्नर सा.-तिलैया थाना -तिलैया जिला-कोडरमा बताया। उक्त दोनों को अग्रिम कार्रवाई हेतु रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा पर ला कर उनके के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या- 294/21दिनांक -25.09.21U/S 144 (B) रेल अधिनियम। दर्ज किया गया तथा दोनों को अग्रिम करवाई हेतु माननीय न्यायालय धनबाद भेजा जा रहा है।

No comments:

Post a Comment