Saturday, September 25, 2021

पीएलएफआई का एरिया कमांडर हरसिंह सांडी उर्फ मोदी अपने सहयोगियों के साथ हुआ गिरफ्तार


पीएलएफआई का एरिया कमांडर हरसिंह सांडी उर्फ मोदी की गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी चाईबासा अजय लिंडा ने शनिवार को प्रेस वार्ता में की. एसपी के मॉनिटरिंग में सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चक्रधरपुर नाथू सिंह मीणा के नेतृत्व में एक अभियान दल का गठन किया गया. अभियान के दौरान पूर्व से कई कांडों में वांछित प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर मोदी उर्फ हरसिंह सांडी पूर्ति और उसके साथ अन्य सहयोगियों ददुवा पूर्ति, डॉन बास्को सांडी पूर्ति, बिरसा सांडी पूर्ति, जॉनी बोदरा, नाकी हुनी पूर्ति उर्फ सुशील हुनी पूर्ति को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से हथियार, जिन्दा कारतूस, प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई के लेवी वसूलने के पर्चे एवं रसीद, मोबाइल फोन एवं जरूरत के अन्य सामान बरामद किये ।
एसपी ने कहा कि पीएलएफआई संगठन के एरिया कमांडर मोदी उर्फ हरसिंह सांडी पुर्ती उर्फ आकाश सांडी पुर्ती उर्फ सुखराम सांडी पुर्ती एवं उसके अन्य दस्ता सदस्यों के विरूद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, आगजनी, पुलिस पार्टी पर हमला एवं अन्य नक्सली घटनाओं से संबंधित 31 कांड दर्ज हैं. जिसमें चाईबासा जिले में 28 कांड एवं खूंटी जिला में 03 कांड दर्ज है. इसके विरुद्ध सुरक्षा बलों द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा था. अभी इनके खिलाफ 24 सितंबर को टेबो थाना में मामला दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

No comments:

Post a Comment