Saturday, September 25, 2021

गैंगस्टर कुणाल सिंह हत्यकांड में हत्या की साजिश में गिरफ्तार हुए शक्ति सिंह


पलामू  पुलिस ने गैंगस्टर कुणाल सिंह हत्यकांड, हत्या की साजिश में शामिल रहने का है आरोप। शक्ति सिंह के घर से डब्लू सिंह का पैन और आधार मिला, दो लाइसेंसी हथियार मिला। हथियार के लाइसेंस को रद्द करने के लिए पुलिस करेगी अनुशंसा।आपको बता दे 3 जून को दिनदहाड़े हुई थी कुणाल सिंह की हत्या 3 जून 2020 की सुबह सुबह मेदिनीनगर के सुदना में विद्युत ग्रिड के सामने गैंगेस्टर कुणाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कुणाल को गोली मारने से पहले अपराधियों ने उसकी कार में जोरदार टक्कर मारी थी. कुणाल सिंह कुख्यात अपराधी था और उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज थे. पुलिस छानबीन में पता चला है कि कुणाल सिंह की हत्या 15 लाख सुपारी वो की गई थी।

No comments:

Post a Comment