मानगो संकोसाई रोड नंबर 5 के जय गुरु नगर के रहने वाले परीक्षित गोप के बेटा अभिनव गोप एवं बेटी प्रतिमा गोप सुबह ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रहे थे मून सिटी के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर ने जिसे एक नाबालिक चला रहा था ,दोनों को अपनी चपेट में ले लिया और दोनों अपनी गाड़ी सहित ट्रैक्टर के नीचे दबे रहे।ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया स्थानीय लोगों ने बमुश्किल कड़ी मेहनत करके दोनों को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला और एमजीएम अस्पताल पहुंचाया । परीक्षित गोप निजी सुरक्षाकर्मी के रूप में कार्यरत है उनकी माली हालत सही नहीं है एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि बेटी प्रतिमा गोप की कमर की हड्डी टूटी हुई है उसका ऑपरेशन एमजीएम अस्पताल में संभव नहीं है उसे रांची रिम्स अथवा अन्य संस्था में ले जाने को कहा है ।
परीक्षित गोप ने विकास सिंह को बताया बेटा और बेटी दोनों घायल हो गए हैं मेरी माली हालत खराब है विकास सिंह प्रयासरत है कि उनका इलाज जमशेदपुर के अच्छे अस्पताल में हो जाए । विकास सिंह के साथ आज एमजीएम अस्पताल में उमाशंकर मंडल और जयप्रकाश निराला ने हाल जाना ।
No comments:
Post a Comment