Sunday, October 24, 2021

कोवाली पुलिस ने हल्दीपोखर में ब्राउन सुगर के साथ युवक को किया गिरफ्तार


कव्वाली पुलिस ने ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते एक युवक को हल्दीपोखर मां काली मंदिर के पीछे से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवक का नाम गुलजार अहमद है. उसकी उम्र 23 वर्ष है. वह गंगाडीह कव्वाली थाना क्षेत्र का रहने वाला है. तलाशी के दौरान उसके पास से 13 उड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खाना को गुप्त सूचना मिली कि हल्दीपोखर मां काली मंदिर के पीछे एक लड़का ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री कर रहा है. इस सूचना के बाद वरीय पदाधिकारियों को सूचित कर पुलिस की एक टीम ने सूचना के सत्यापन के सिलसिले में छापेमारी की. छापेमारी दल का नेतृत्व डीएसपी मुसाबनी कर रहे थे. छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी के बयान पर कव्वाली थाना में एक मामला दर्ज कर लिया गया है. यह मामला एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।

No comments:

Post a Comment