Sunday, October 24, 2021

पति ने पीट कर पत्नी को किया अधमरा, एमजीएम में चल रहा इलाज


कदमा थानान्तर्गत शास्त्रीनगर ब्लॉक नम्बर-2 में रुकसाना परवीन को उसका पति शमीम पिछले तीन दिनों से घर में नदरबंद कर मारपीट कर रहा है. हालत बिगड़ने पर ससुराल वालों ने ही उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी चिकित्सा चल रही है. घटना की शिकायत कदमा थाना को दी गयी है. पीड़िता रुकसाना परवीन कपाली के हासाडूंगरी की रहने वाली है. रुखसाना परवीन की शादी 12 साल पहले कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 2 निवासी मो. शमीम से हुई थी. शमीम पुट्टी मिस्त्री का काम करता है. शादी के बाद उसके तीन बच्चे भी हुए. रुखसाना का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति उसके साथ मारपीट करता था. उसी घर में उसकी बहन शाहाना परवीन की भी शादी हुई. पति की प्रताड़ना से तंग आकर शहाना ने अपने पति से तलाक ले लिया और मायके में आकर रहती है. रुखसाना उसे छोड़ने की धमकी देती तो वह कहता कि वह उसे व उसकी बहन शाहाना दोनों को प्रताड़ित करेगा. बीते तीन दिनों से शमीम उसे कमरे में बंद कर पिटाई कर रहा था. उसके पास मोबाइल फोन भी नहीं है, ताकि वह किसी से संपर्क कर सके।

No comments:

Post a Comment