सुबह जब कुछ लोग शौच के लिए गुजर रहे थे तो दोनो को खेत के किनारे पड़े एल देखा। उसवाक्त तक खलासी की मौत हो चुकी थी। लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस मामले के जांच में जुट गई है।
Thursday, September 30, 2021
लोह अयस्क ट्रेलर के चालक और खलासी को गोली मार नकाबपोश ट्रेलर लेकर फरार हुए, खलासी की मौत
पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर-नोवामुंडी मुख्य मार्ग पर बड़ी घटना घटी है। बड़ानंदा जेटेया मोड़ से गुजर रहे लोह लदे ट्रेलर को रोक कर चार अज्ञात अपराधियों ने पैसे की मांग की, पैसे ना देने पर ट्रेलर के चालक और खलासी को गोली मार दी। ट्रेलर हजारीबाग जा रहा था। और दोनों खलासी और चालक नवादा के रहने वाले हैं।गोली खलासी को सीधे लगी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई जबकि ड्राइवर के कंधे पर गोली लगी, अभी उसकी हालत नाजुक है और उसका इलाज जारी है। चालक ने बताया कि जब वो मार्ग से जा रहे थे तो चार नकाबपोश लोग आए और पैसों की मांग करने लगे, पैसे के लिए मना करने पर जबरन गाड़ी की चाबी निकल ली। जिसपर जमकर मारपीट हुई। आधे घंटे के बाद जब वो लोग जाने लगे तो दोनो को गोली मार दी, जिसमें खलासी की मौत हो गई और चालक गंभीर है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment