उन्होंने कहा कि सरयू राय पर आरोप लगाकर भाजपा वाले किसको भरमा रहे हैं झारखंड के 3.25 करोड़ जनता भली भांति जानती है की घोटाले में कंठ तक कौन डूबा हुआ है।
झारखंड सरकार द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ll के कार्यकाल में हुए घोटालों पर जब जांच के आदेश दिए जा रहे तो अपने नेता को फंसते देख उनके लोग बेबुनियादी आरोप लगा रहे। सरयू राय ने इस मामले में पहले हीं देश के गृहमंत्री को सीबीआई जांज कराने के लिए पत्र लिख चुके हैं।
अब तो सरकार भी इनकी पार्टी का है तो केंद्र सरकार से कह कर सीबीआई जांज करा लें।
जिनके नेता और आका पर मैनहर्ट घोटाला, विधानसभा, हाईकोर्ट भवन निर्माण के घोटाले टॉफी घोटाले, टीशर्ट घोटाले जैसे आरोप हों और उसपर जांच चल रहे हों उसी से जनता का ध्यान बंटाने के लीए इस तरह के आरोप लगा रहे।
No comments:
Post a Comment