चतरा के टंडवा में अपराधियों का तांडव, नकाबपोश अपराधियों ने आम्रपाली कोल परियोजना के आउटशोसिंग कंपनी मां अम्बे के मैनेजर पर चलाई दिनदहाड़े गोली। गोली बारी में किसी का हताहत नही,स्कार्पियो पर लगी गोली। बाल-बाल बचे मैनेजर रंजीत सिन्हा। अमन साहू गैंग के शाहरुख ने लिया घटना का जिम्मा। टंडवा पुलिस अपराधियों को धरपकड़ को ले चला रही है विशेष छापामारी अभियान। टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा-सिमरिया मुख्य पथ स्थित उड़सू पुल की घटना।
No comments:
Post a Comment