जेएमएम की प्रेस वार्ता, जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य की प्रेस वार्ता।हुल दिवस पर जेएमएम महासचिव ने सिद्धों कान्हू,फूलों झानो की शहादत को याद किया। वही इसके साथ ही जेएमएम महासचिव ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला किया और कहा कि जिस तरह महावैसिनेशन अभियान चलाया गया ठीक उसके एक हफ्ते के भीतर उसका वो भ्रमजाल टूट गया और आज पूरा देश वैक्सीन विहीन है। जेएमएम का आरोप है की झारखंड के साथ केंद्र सोतेला व्यवहार कर रहा है मई में 12 हज़ार, जून में 11 हज़ार और जुलाई में उम्मीद है कि 15 हज़ार कम वैक्सीन राज्य को दिया जाएगा। सुप्रियो भट्टचार्य ने कहा कि झारखंड को 1 करोड़ वैक्सीन की आवश्यकता है लेकिन केंद्र सरकार वैक्सीन का डोज अवेलेबल नही करा पा रही। वही उन्होंने बताया कि वर्तमान में थर्ड वेब की दस्तक है और केंद्र की लापरवाही के कारण झारखंड में वैक्सिनेशन पर ताला लगा है। इसके साथ ही रिवाइवल पैकेज को लेकर भी जेएमएम ने केंद्र सरकार पर हमला किया।
No comments:
Post a Comment