हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के पशोग में हुए भी’षण सड़क हा’दसे में 9 लोगों की द’र्दनाक मौ’त हो गई है। जबकि 3 लोग बु’री तरह से ज’ख्मी हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता ही की बारातियों से भरी बोलेरे गहरी खाई में गिर गई और इस हा’दसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृ’तकों में 8 लोग एक ही गांव चढ़ेऊ के रहने वाले थे। सभी बारात में शामिल होने के लिए बोलेरो से जा रहे थे।फिलहाल इस भीषण सड़क दु’र्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। फिलहाल 9 शवों को बरामद कर लिया गया है।यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि आखिर क्यों और कैसे ये भीषण हादसा हुआ है। फिलहाल सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और मौके पर प्रशासन कैंप की हुई है।
No comments:
Post a Comment