Tuesday, July 25, 2023

जमशेदपुर: वर्षों से अपने जीर्णोद्धार की बांट जोह रहा है वर्कर्स कॉलेज की जर्जर सड़क,छात्रों को होती है परेशानी


Jamshedpur: झारखंड प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में स्थित एक मात्र सरकारी डिग्री कॉलेज(जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज) की सड़क का वर्षों से निर्माण नही होने के कारण सड़क गढढों मे तब्दील हो गया है. सड़क में गढ़ढों के कारण कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य द्वारा सड़क निर्माण के लिए मानगों नगर निगम को अब तक पांच बार लिखित आवेदन दिया गया.लेकिन मानगो नगर निगम द्वारा कॉलेज प्रबंधन को केवल आश्वासन को डोज ही मिला. लेकिन सड़क का निर्माण नही हो पाया.

मानगो नगर निगम एवं स्थानीय विधायक को दिया गया आवेदन-प्राचार्य
वर्कर्स कॉलेज के प्राचार्य एस पी महालिक ने लगातार को बताया कि मानगों क्षेत्र में वर्कर्स कॉलेज एक मात्र सरकारी डिग्री कॉलेज है.कॉलेज में लगभग 5000 विद्यार्थी पढते है. प्रतिदिन हजारों के संख्या में छात्र इस सड़क से कॉलेज में आते है.उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है.बरसात के दिनों में सड़क तालाब में तब्दील हो जाता है.जिससे छात्रों को काफी परेशानी होती है. इस संबंध में मानगो नगर निगम को पांच बार सड़क निर्माण के लिए आवेदन दिया गया.पदाधिकारियों द्वारा हर बार आश्वासन दिया गया.लेकिन सड़क का निर्माण नही हो पाया. स्थानीय विधायक को भी सड़क निर्माण से संबंधित आवेदन दिया गया.लेकिन अब तक उनकी नजर इनायत नही हुई है.  


उपेक्षित है सरकारी कॉलेज

स्वास्थ्य मंत्री एवं स्थानीय विधायक बन्ना गुप्ता द्वारा मानगो क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया गया. लेकिन मानगों क्षेत्र के एक मात्र सरकारी कॉलेज(वर्कर्स कॉलेज) की सड़क अपने जीर्णोद्धार का बांट जोह रहा है.मजे की बात यह है कि अच्छी सड़क के चौड़ीकरण के लिए विधायक चिंतित हो जाते है लेकिन जहां हजारों छात्र शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रतिदिन जाते है.उस सड़क के निर्माण की ओर विधायक का ध्यान नही जाता है.जबकि कॉलेज के प्राचार्य द्वारा इस संबंध में विधायक का ध्यानाकर्षण भी कराया गया है.

No comments:

Post a Comment