Sunday, November 14, 2021

बाल दिवस के अवसर बच्चो के बीच वितरित किया नोट बुक,पेंसिल और जूते


श्री श्री दुर्गा पूजा ट्रस्ट कमेटी गोलपहाड़ी
द्वारा बाल दिवस 14 नवंबर के अवसर पर आज बच्चों के बीच स्कूली जूते के साथ-साथ कलर पेंसिल बॉक्स कॉपी एवं ड्राइंग नोटबुक भी वितरित किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तार से बताया। आज सैकड़ों जरूरतमंद बच्चों के बीच उनके आवश्यकतानुसार स्कूली जूते,कॉपी,ड्राइंग नोट बुक,कलर पेंसिल वितरित किया गया।

No comments:

Post a Comment