केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो चीफ के कार्यकाल को बढ़ाकर पांच साल तक कर दिया है. इसका मतलब है कि अब ई डी और सीबीआई के निदेशक के पद पर कोई अधिकारी 5 वर्षों तक अपनी सेवाएं दे सकेगा. केंद्र ने एक अध्यादेश के ज़रिए दोनों एजेंसियों के मुखिया के कार्यकाल की सीमा को बढ़ाया है। बता दें कि वर्तमान में प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक संजय मिश्रा हैं। उनका कार्यकाल इसी हफ्ते समाप्त हो रहा था। लेकिन अब अध्यादेश के बाद सरकार अगर चाहे तो उनके कार्यकाल को दो साल तक और बढ़ा सकती है. हालांकि अभी संजय मिश्रा को लेकर अभी कोई आदेश जारी नहीं हुआ है।
No comments:
Post a Comment