Sunday, November 21, 2021

सरायकेला के कांड्रा में हाथी ने किसान को कुचलकर मार डाला


सरायकेला-खरसांवा जिले के कांड्रा थानान्तर्गत भदवागोड़ा गांव में शनिवार को देर शाम जंगली हाथी ने 40 वर्षीय किसान विभीषण महतो को उस समय कुचलकर मार डाला, जब वे अपने खेत में अकेले धान काटने के बाद वापस लौट रहे थे. अचानक जंगल के ओट से निकलकर हाथी ने उन पर हमला बोल दिया. हाथी ने उन्हें बुरी तरह से कुचलकर मार डाला. देर शाम जब विभिषण महतो घर नहीं लौटे तो परिजनों को संदेह हुआ और वे लोग खेत की ओर गये. लेकिन अंधेरे की वजह से कुछ पता नहीं चल पाया. रविवार की सुबह खेत की ओर गये लोगों ने धान के खेत में विभिषण के शव को देखा और घटना की जानकारी मुखिया को दी. आसपास हाथी के पैर के निशान पाये गये हैं.बाद में सूचना मिलने पर पुलिस व वन विभाग की टीम भी पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. वन विभाग की ओर मृतक के परिजनों को मुआवजे की राशि दी जायेगी ।

 

No comments:

Post a Comment