Sunday, November 21, 2021

गरमनाला रोड में देर रात हुये सड़क हादसे में आदित्यपुर के युवक की मौत


साकची थाना क्षेत्र के गरमनाला मुख्यमार्ग पर राजेन्द्र विद्यालय के पास शनिवार को देर रात शादी समारोह में शामिल होकर वाइक से वापस घर लौट रहे आदित्यपुर 2, रोड नंबर 15 निवासी गौरीशंकर सिंह उर्फ बंटी (35) की सड़क हादसे में मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके पॉकेट से मिले आधारकार्ड के आधार पर उसकी पहचान की गयी और उसके परिवार वालों को इसकी सूचना दी गयी. उसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे. जानकारी के मुताविक अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गयी है. सूचना मिलते ही साकची पुलिस की गश्ती जीप मौके पर पहुंची और युवक को एमजीएम अस्पताल लायी, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने शव को आज पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. मृतक शादी-शुदा था. घर में पत्नी और दो बच्चों के अलावा भरा-पूरा परिवार है. साकची पुलिस घटना की जानकारी के लिये सीसीटीवी कैमरा खंगाल कर रही है।

No comments:

Post a Comment