खोरठा के मशहूर अभिनेता गोपालपुर ,कतरास निवासी अमन राठौर जी को भी आधुनिक खोरठा गीत संगीत व सिनेमा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिये “नमन बिरसा मुंडा झारखण्ड रत्न अवार्ड ” झारखण्ड सरकार के माननीय कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता के हांथों से सम्मानित किया गया।एवं डॉ. मुकुंद रविदास असिस्टेंट प्रोफेसर ,बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविधालय धनबाद जी को झारखंड सरकार के माननीय केबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता , नमन फाउंडेशन के चैयरमेन माननीय रणधीर वर्मा , से डॉ साची कुमारी निदेशक सह सचिव छोटानागपुर सांस्कृतिक संघ व पूर्व सांसद माननीय भुवनेश्वर मेहता के हांथों नमन झारखण्ड गौरव अवार्ड-2021 सम्मान से नमन इंटरनेशनल फाउंडेशन फ़ॉर एडुकेशन एंड सोसल रिसर्च के द्वारा सम्मानित किया गया।
खोरठा गीतकार विनय तिवारी , अभिनेता अमन राठौर एवं प्रोफेसर मुकुंद रविदास ने कहा ,नमन इंटरनेशनल फाउंडेशन फ़ॉर एडुकेशन एंड शोसल रीसर्च ने हमलोगों को जो सम्मान दिया है उससे हम ,काफी गर्व महसूस कर रहे है आने वाले दिनों में समाज के उत्थान के लिए बेहतर कार्य करते रहेंगे ।
No comments:
Post a Comment