Tuesday, November 16, 2021

बिरसानगर के हुरलूंग व छोटाबांकी में दो देशी शराब की भटि्ठयों को आबकारी विभाग ने किया ध्वस्त।


गुप्त सूचना के आधार पर आबकारी पुलिस ने जिले के दो थाना क्षेत्रों में अलग-अलग दबीस देकर अवैध शराब की दो भटि्ठयों को ध्वस्त कर दिया है. भारी मात्रा में अवैध शराब व जावा महुआ भी बरामद कर नष्ट कर दिये गये हैं. हालांकि पुलिस के पहुंचने की भनक मिलते ही चुलाई का काम करने वाले लोग भाग गये. विभाग के मुताविक गुप्त सूचना के आधार पर सहायक आयुक्त उत्पाद, पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार बिरसानगर थाना अंतर्गत हुरलुंग नाला एवं एमजीएम थाना अंतर्गत छोटा बांकी में उत्पाद विभाग ने छापामारी कर 02 अवैध महुआ शराब भट्टियों को ध्वस्त किया. 02 अवैध महुआ शराब चुलाई कर्ताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज कर लिया गया है. भटि्ठयों के पास चुलाई के लिये रखे गये जावा महुआ:-6000 kg व महुआ शराब 200 लीटर करीब जब्त कर नष्ट किया गया।

No comments:

Post a Comment