Wednesday, November 10, 2021

हाता-चाईबासा मार्ग पर सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत, पीछे बैठा युवक जख्मी


सरायकेला खरसावां जिले के राजनगर थाना अंतर्गत हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर कुमड़ासोल गांव के पास बीती रात हुए सड़क हादसे में घायल दो लोगों में एक की एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. मृतक 45 वर्षीय राम राय बारी उर्फ बिरसा सरायकेला के गाजीडीह गांव का रहने वाला था. जबकि उसका साथी कृष्णा बारी भी जख्मी है और उसकी चिकित्सा चल रही है. घटना के सम्बंध में पुलिस के मुताबिक राम राय बारी उर्फ बिरसा गांव के ही कृष्णा बारी के साथ मंगलवार की सुबह उड़ीसा के बहाल्दा में बाइक का ऑनर बुक लाने गए थे. कुछ दिनों पूर्व रामराय ने बहल्दा से सेकेंड हेंड एक बाइक खरीदी थी. जिसका ऑनरबुक लेकर वह वापस लौट रहा था. लौटने के क्रम में हाता चाईबासा मुख्य मार्ग पर कुमड़ासोल व रघुनाथपुर के बीच अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. रामराय बारी का दाहिना पैर घुटने के नीचे से टूट गया और अंदरूनी चोटें भी आई हैं. जबकि कृष्णा बारी को हाथ और शरीर के अन्य भागों में गंभीर चोट लगी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची. घायलों को पहले राज नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां दोनों की प्राथमिक चिकित्सा के बाद एमजीएम रेफर कर दिया गया. देर रात रामराय बारी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. राम राय बारी की शादी नहीं हुई थी. वह चार भाइयों में तीसरे नंबर का था।

No comments:

Post a Comment