Wednesday, November 10, 2021

डीबीएमएस में कक्षा दसवी की छात्रा दो दिनों से लापता, थाना में शिकायत दर्ज


बिष्टुपुर कान्ट्रेक्टर एरिया काशी कुंज रोड नम्बर-2 निवासी चिन्मय वरवालिया की 16 वर्षीय बेटी रिया वरवालिया दो दिनों से रहस्यमय ढंग से लापता हो गयी है. डीबीएमएस कदमा में कक्ष दसवी की छात्रा रिया वरवालिया 8 नवम्बर को सुबह सात बजे स्कूल के लिय घर से निकली और उसके बाद से वापस नहीं लौटी है. बेटी के लापता होने की सूचना चिन्मय वरवालिया ने बिष्टुपुर पुलिस को दी है. उनका कहना है कि बेटी के पास एक मोबाइल नम्बर है, जो बंद मिल रहा है. उन्हें थाना प्रभारी से बेटी का पता लगाने में सहयोग का अनुरोध किया है।

No comments:

Post a Comment