Wednesday, November 10, 2021

आर हरि होंगे नौसेना के अगले प्रमुख, 30 नवंबर से संभालेंगे जिम्मेदारी


रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को 30 नवंबर की सेवानिवृत्त हो रहे एडमिरल करमबीर सिंह के बाद अगले प्रमुख की घोषणा कर दी है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वर्तमान वाइस एडमिरल आर हरि कुमार अगले प्रमुख का कार्यभार संभालेंगे।मालूम हो अभी वाइस एडमिरल आर हरि कुमार वर्तमान में पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में अपनी सेवाएं दे रहें हैं।

रक्षा मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि, “सरकार ने वाइस एडमिरल आर. हरि कुमार, जो वर्तमान में पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ हैं, को 30 नवंबर की दोपहर से अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया है।”

No comments:

Post a Comment