Saturday, November 6, 2021

जुगसलाई के कपड़े दुकान में पटाखे की चिंगारी से लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान


दिवाली किसी के खुशियों का कारण तो किसी के नुकसान की वजह बन के उभर रहा है। आजकल दिवाली के आसपास आगजनी की घटना आम प्रतीत होती है। नया नया मामला जुगसलाई के नया बाजार स्थित कपड़े की दुकान ‘आंचल’ का है, जिसके गोदाम में पटाखे की चिंगारी से आग लगने की बात सामने आई है। बता दें दुकान का गोदाम जुगसलाई नया बाजार की बोरा पट्टी में स्थित है। दुकान मालिक ने घटना से लगभग 5 लाख के नुकसान होने के बात कही है।दुकान की आग सही समय पर नहीं रोकी जा सकती वरना नुकसान होने के अनुमान कम थे। और इसकी वजह बनी दमकल गाड़ी का सही समय पर नहीं पहुंच पाना। सूचना मिलने के करीब एक घंटे बाद मौके पर दमकल गाड़ी पहुंची। इसके बाद जुगसलाई की तंग गलियों की वजह से और देरी हुई। इस बीच स्थानीय लोगों ने अपने-अपने घर से पानी का पाइप निकाल कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, काफी कोशिशों के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन जब तक दमकल गाड़ी गोदाम तक पहुंची, लगभग आग पर काबू पा लिया गया था। दमकल कर्मी ने बचेखुचे आग को बंद किया।

No comments:

Post a Comment