Saturday, November 6, 2021

प्रसाद आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन करेगा बाबा बैजनाथ सेवा संघ


बाबा बैजनाथ सेवा संघ मानगो जमशेदपुर,5 हजार छठ व्रत धारियों के बीच प्रसाद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत निशुल्क प्रसाद वितरण का कार्यक्रम करेगा. बड़ा हनुमान मंदिर मानगों में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए संघ के संस्थापक सदस्य भाजपा के नेता विकास सिंह ने बताया कि कोविड-19 के कारण हीरा होटल मैदान में इस वर्ष शिविर लगाकर नहीं बल्कि मानगों के मोहल्लों में जाकर छठ ब्रत धारियों के बीच कपड़े के थैले में प्रसाद का वितरण करेगा. प्रसाद की मात्रा इतनी रहेगी कि आसानी से कोई भी छठ व्रतधारी पूजन कर सकता है. कपड़े के झोले में सूप, नारियल, गागल, केला, सेव ,संतरा एवं पूजन सामग्री भरकर वाहन के द्वारा मोहल्ले में प्रसाद छठ व्रतधारीयों के घर पहुंचाया जाएगा. कार्यक्रम का शुभारंभ महा खरना के दिन 9 नवम्बर 21 दिन मंगलवार को प्रातः 10:30 बजे दाईगुट्टू के बड़ा हनुमान मंदिर से होगा।
उलीडीह, चटाई कॉलोनी, लक्ष्मण नगर, श्यामनगर, रामनगर, संकोसाई, तुरियाबेड़ा, समता नगर, कुमरूम बस्ती, रिपीट कॉलोनी ,परमानंद नगर वैसे प्रमुख स्थान है जहां प्रसाद आपके द्वार का वाहन जाकर संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा सूचीबद्ध किए हुए छठ व्रतधारियों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा. इसके साथ ही मानगो के वैसे छठ व्रतधारी जो पैदल घाट जाने में असमर्थ है, उन्हें वाहन की आवश्यकता होगी तो संघ द्वारा वाहन निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. सारा प्रसाद का वितरण निशुल्क रहेगा. प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से विकास सिंह, मधु सिन्हा ,सुशीला शर्मा, भारती केसरी, विद्यावती देवी, पार्वती देवी, जूली देवी, संजू सिंह मुख्य रूप से शामिल थे,।

No comments:

Post a Comment