Tuesday, November 2, 2021

विधानसभा उपचुनाव में बिहार में जेडीयू और राजस्थान में कांग्रेस को।मिली जीत


बिहार के कुशेश्वर स्थान (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर जेडीयू ने अपना कब्जा बरकरार रखा और उसने लालू प्रसाद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को 12,000 से अधिक मतों के अंतर से हरा दिया। जेडीयू के अमन भूषण हजारी को 58,882 मत मिले, जबकि आरजेडी उम्मीदवार गणेश भारती को 47,184 वोट मिले। वहीं तारापुर में भी जदयू उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह ने राजद के अरुण कुमार साह को 4000 मतों के अंतर से हरा दिया। इसके अलावा राजस्थान की धरियावद विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी नगराज मीणा विजयी रहे। मीणा ने निर्दलीय उम्मीदवार थावरचंद को 18725 मतों के अंतर से हराया। वहीं वल्लभनगर सीट पर भी कांग्रेस की उम्मीदवार प्रीति सिंह शक्तावत ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को मात दी है।

No comments:

Post a Comment