Wednesday, November 10, 2021

रोहित शर्मा करेंगे न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम का नेतृत्व, कोहली को आराम, बीसीसीआई ने की 16 सदस्यीय टीम की घोषणा


अगले सप्ताह से शुरुआत हो रहे इंडिया vs न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। टीम ने पूर्व कप्तान विराट कोहली को आराम दिया है। वहीं कुछ खिलाड़ी जैसे हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। वहीं कुछ नए चेहरों को भी टीम में शामिल किया गया है।
टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार शामिल हैं। काफी वक्त के बाद युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है। वहीं नए खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड, ऑलराउंडर हर्षल पटेल, वेंकटेश अय्यर और अवेश खान को भी टीम में शामिल किया गया है।
भारत की टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मो. सिराज।

No comments:

Post a Comment