वहीं उलीडीह पुलिस ने ललित शर्मा का नाम आने के बाद उसे थाने पर लाकर पूछताछ की. उसने घटना में अपनी संलिप्तता से इंकार कर दिया है. दरअसल फायरिंग करने वाले कह रहे थे कि ललित शर्मा से दुश्मनी महंगी पड़ेगी. ललित का कहना है कि उसका नाम लेकर घटना को डाइवर्ट करने की कोशिश की गयी है. हालांकि ललित शर्मा का अमरनाथ सिंह गैंग से रहा है, ऐसा बताया जाता है. अमरनाथ का गुड्डू पांडेय गिरोह के सदस्य रहे कुणाल से विवाद है. कुछ लोगों का कहना है कि कुणाल ने शुक्रवार की रात ललित शर्मा के घर पर जाकर हंगामा किया था. हालांकि पुलिस से इसकी लिखित शिकायत नहीं की गयी है. पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।
Monday, November 15, 2021
उलीडीह में कोर्ट के वेंडर मिथलेश सिंह के आवास पर फायरिंग के बाद सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment