Monday, November 15, 2021

उलीडीह में कोर्ट के वेंडर मिथलेश सिंह के आवास पर फायरिंग के बाद सनसनी, जांच में जुटी पुलिस


मानगो के उलीडीह ओपी क्षेत्र में शिव मंदिर रोड निवासी व जमशेदपुर कोर्ट के वेंडर मिथिलेश सिंह के घर पर बीती रात फायरिंग की आवाज से सनसनी फैल गयी. इस दौरान पत्थराव किये जाने की बात भी कही जा रही है. वैसे फायरिंग की आवाज सुनकर परिवार के लोग घर से बाहर निकल आये. आसपास के लोग भी अपने-अपने घरों से निकले. मिथलेश सिंह का कहना है कि फायरिंग करने वाले कह रहे थे कि ललित शर्मा से दुश्मनी महंगी पड़ेगी. जबकि उनका किसी ललित शर्मा अथवा अमरनाथ से कोई लेना-देना नहीं है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि घटनास्थल से कोई खोखा नहीं मिला है. न ही किसी ने फायरिंग की आवाज सुनने की पुष्टि की है. वैसे पुलिस घटना को सत्यमान कर उसकी छानबीन कर रही है।
वहीं उलीडीह पुलिस ने ललित शर्मा का नाम आने के बाद उसे थाने पर लाकर पूछताछ की. उसने घटना में अपनी संलिप्तता से इंकार कर दिया है. दरअसल फायरिंग करने वाले कह रहे थे कि ललित शर्मा से दुश्मनी महंगी पड़ेगी. ललित का कहना है कि उसका नाम लेकर घटना को डाइवर्ट करने की कोशिश की गयी है. हालांकि ललित शर्मा का अमरनाथ सिंह गैंग से रहा है, ऐसा बताया जाता है. अमरनाथ का गुड्डू पांडेय गिरोह के सदस्य रहे कुणाल से विवाद है. कुछ लोगों का कहना है कि कुणाल ने शुक्रवार की रात ललित शर्मा के घर पर जाकर हंगामा किया था. हालांकि पुलिस से इसकी लिखित शिकायत नहीं की गयी है. पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment