उपायुक्त ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा जैसे महापुरुषों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. इस राज्य को आगे ले जाने तथा खुशहाल बनाने में हम सभी का साझा प्रयास जरूरी है. उन्होंने कहा कि जिले के सर्वांगीण विकास को लेकर जिला प्रशासन दृढसंकल्पित है. समाज के सभी वर्गों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए 16 नवम्बर से पंचायत स्तर पर ‘आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिलेवासियों से अपील है कि उक्त कार्यक्रम में शामिल होकर सरकारी की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जाने तथा उनका लाभ लें. साथ ही सम्भाव्य तीसरे लहर व कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड अनुचित व्यवहार का अनुपालन अवश्य करते रहें।
Monday, November 15, 2021
मंत्री बन्ना गुप्ता, उपायुक्त, एसएसपी ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment