नक्सलियों के नाम पर लेवी वसूलने के आरोप में गिरफ्तार व एमजीएम अस्पताल के बंदी वार्ड में इलाजरत वरुण महतो पुलिस गार्ड को चकमा देकर बुधवार को तड़के फरार हो गया है. मूलत: चाईबासा जिले के सोनुआ गांव का रहने वाला वरुण महतो इन दिनों सरायकेला जेल में बंद था. पेट दर्द कि शिकायत के बाद उसे इलाज के लिये 30 अक्टूबर को जेल से एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया था. उसके फ़रार हो जाने से जेल प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. सिटी एसपी सुभाष चन्द्र जाट ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है. घटना क्यों, कब व कैसे हुई है, जांच के बाद ही पता चल पायेगा. एसएसपी डॉ तमिल वानन पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. अब तक की पुलिस की जांच में बंदी वार्ड में तैनात चारों जवानों की लापरवाही की बात सामने आ रही है. जांच के बाद भी उनकी भूमिका स्पष्ट हो पायेगी. चर्चा है कि बंदी वार्ड के जवान वरुण महतो को बिना हथकड़ी के अस्पताल से बाहर ले जाया गया था. थाना प्रभारी साकची का कहना है कि अभी तक घटना की लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गयी है.पहले तो पुलिस के जवानों ने उसे अपने स्तर से पूरा खोजने की कोशिश की. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. उसके बाद वरीय एसपी को घटना की जानकारी दी गयी।
No comments:
Post a Comment