Thursday, November 11, 2021

सड़क हादसे में छठ पूजा कर के लौट रहे 10 लोगों की मौके पर मौत, ट्रक के टक्कर से ऑटो के उड़ गए परखच्चे


महापर्व छठ के पावन अवसर पर असम से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल छठ पूजा से लौट रहे लोगों की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मामला असम के करीमगंज जिले का है, जहां एक ऑटो-रिक्शा और एक तेज रफ्तार से आ रही ट्रक की आमने-सामने से भिडंत हो जाने के कारण कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है इन 10 लोगों में 3 नाबालिग भी शामिल हैं।
घटना आज गुरुवार राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर असम-त्रिपुरा सीमा पर हुई है। घटना करीमगंज जिले के पाथरकंडी थाना क्षेत्र के बैठाखाल इलाके में हुई है। घटना से हाईवे पर लंबा जाम लग गया है।

जानकारी के अनुसार सभी लोग छठ पूजा कर के लौट रहे थे। इसी दौरान उल्टे दिशा में तेज रफ्तार में आ रही ट्रक से ऑटो की जोरदार टक्कर हो गई। और 10 लोगों की जान चली गई।

No comments:

Post a Comment