Wednesday, November 10, 2021

घर लौटीं मां अन्नपूर्णा, 1913 में चोरी हुई थी प्रतिमा, कनाडा से 108 साल बाद लौटी देवी अन्नपूर्णा की प्रतिमा


वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में मां अन्नपूर्णा की एक मूर्ति स्थापित की जाएगी।100 साल पहले यह मूर्ति चोरी होकर कनाडा पहुंच गई थी। वहां यह मैकेंजी आर्ट गैलरी में रेजिना विश्वविद्यालय के संग्रह का हिस्सा थी।
अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 नवंबर को मूर्ति को विश्वनाथ मंदिर में स्थापित करेंगे।
दिल्ली में विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि करीब 100 साल पहले वाराणसी से चोरी हुई मां अन्नपूर्णा की एक मूर्ति हाल ही में कनाडा से बरामद हुई थी। मूर्ति 15 नवंबर को काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापित की जाएगी। भारत सरकार आज यूपी सरकार को मां अन्नपूर्णा की मूर्ति सौंपेगी।
वहीं यूपी सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह विभाग अवनीश के अवस्थी ने बताया कि आज गुरुवार को मां अन्नपूर्णा की मूर्ति को यूपी ले जाया जाएगा! यूपी सरकार 4 दिवसीय माता अन्नपूर्णा देवी यात्रा वाराणसी के लिए निकालेगी। 15 नवंबर को, सीएम आदित्यनाथ द्वारा विश्वनाथ मंदिर में मूर्ति स्थापित की जाएगी।
18वीं शताब्दी की है ये प्रतिमा:-
इस प्रतिमा में मां अन्नपूर्णा के एक हाथ में खीर की कटोरी और दूसरे हाथ में चम्मच है। माना जा रहा है 18वीं शताब्दी की ये प्रतिमा 1913 में काशी के एक घाट से चुरा ली गई थी, और फिर इसे कनाडा ले जाया गया!मोदी सरकार के प्रयासों से यह मूर्ति कनाडा ने भारत को वापस सौंप दी थी।

No comments:

Post a Comment