जादूगोड़ा पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा चोरी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया समीर मुखी सीताडांगा गांव हरिजन बस्ती जादूगोड़ा का रहने वाला है. उसके पास से कैमरा जब्त कर लिया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जादूगोड़ा पुलिस ने बताया है की माटीगोड़ा गांव और राखा कॉपर प्रोजेक्ट निवासी प्रदीप कुमार अग्रवाल के आवासीय परिसर की दीवार पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था. अज्ञात बदमाशों ने 5 नवंबर की रात्रि कैमरा तोड़कर चोरी कर ली और फरार हो गये।इस संबंध में प्रदीप कुमार अग्रवाल के बयान पर पुलिस ने एक मामला दर्ज कर उसका अनुसंधान शुरू किया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कांड में संलिप्त अपराधी की पहचान की गई और कांड का उद्भेदन किया गया और जिसके आधार पर समीर मुखी की गिरफ्तारी की गई. उसकी निशानदेही पर चोरी किए गए दोनों सीसीटीवी कैमरा बरामद कर जप्त कर लिया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए समीर मुखी को आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment