Monday, November 8, 2021

रांची में आयोजित होने वाली भारत और न्यूजीलैंड टी-20 मैच के लिए टिकट की दर तय, मैच देखने के लिए करना होगा नियमों का पालन


जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 19 नवंबर 2021 को आयोजित भारत एवं न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दुसरे टी-20 मैच के लिए झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन ने आज अपनी मैनेजमेंट कमेटी के बैठक में टिकट की दर तथा राज्य सरकार और बीसीसीआइ से प्राप्त कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के अनुसार स्टेडियम में प्रवेश हेतु दर्शकों के लिए नियम भी तय कर दिये।टिकट की बिक्री स्टेडियम के वेस्ट गेट के नजदीक बने टिकट काउंटरों पर होगा, जिसके लिए 15, 16 और 17 नवम्बर की तिथि प्रस्तावित है। अनुमति हेतु जिला प्रशासन को पत्र भेजा गया है। दिनांक 14 नवंबर को सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम तथा सरायकेला खरसावां जिले के सदस्यों को कीनन स्टेडियम, जमशेदपुर में उनका कम्पलिमेंट्री पास मिलेगा जबकि शेष जिलो के सदस्यों को 15 नवंबर को सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम परिसर, रांची में मिलेगा।     मैच के लिए टिकट की दर 900 रुपये, 1200 रुपये, 1400 रुपये, 1700 रुपये,1800 रुपये, 4000 रुपये, 5000 रुपये, 5500 रुपये और 39000 रुपये होगी।
इन बातों का धयान रखना होगा:-
1-बगैर मॉस्क का प्रवेश नहीं होगा!
2- स्टेडियम में वैसे दर्शकों को ही प्रवेश मिलेगा जो कोविड वैक्सीन का दोनों डोज लिये हों या जिनके पास 15 नवंबर, 2021 के बाद की आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट होगा।स्टेडियम में प्रवेश के पूर्व गेट पर जांच दल को सम्बंधित सर्टिफिकेट दिखाना होगा।
3- दर्शकों को टिकट पर जो सीट नम्बर अंकित होगा उसी सीट पर बैठना होगा वरना उन्हें मैच देखने से वंचित होना पड़ सकता है।
4-गेट पर प्रवेश के समय एक दूसरे से दो गज की दूरी रखना अनिवार्य होगा!
5- किसी भी तरह का बैग, थैला, कैमरा या ठोस वस्तु लेकर स्टेडियम में प्रवेश वर्जित होगा।

No comments:

Post a Comment