बागबेडा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सह भाजपा नेता सुबोध झा के अगुवाई में छठ व्रत धारियों के बीच सोमवार को निशुल्क फल सूप साड़ी धोती पूजा सामग्री का वितरण किया गया. साथ ही सभी व्रत धारियों एवं आए हुए सभी लोगों के बीच मास्क का भी निशुल्क वितरण किया गया. 9 नवंबर 20 21 को भी बागबेड़ा के शंख बाबा मैदान एवं वायरलेस मैदान के सामने झा निवास पर सैकड़ों छठ व्रत धारियों के बीच निशुल्क सूप फल पूजा सामग्री साड़ी धोती जो अत्यंत निर्धन परिवारों व छठ व्रत करने वाले परिवारों को समिति के सदस्य विभिन्न बस्तियों में घर घर जाकर पूजा सामग्री का वितरण करेंगे. सुबोध झा ने कहा कि इस वर्ष बागबेरा थाना चौक पर समिति के कैंप कार्यालय बडौदा छठ घाट जाने वाले रास्ते पर किसी भी प्रकार का तोरण द्वार प्रकाश की व्यवस्था मंडप का निर्माण और भोग वितरण का कार्यक्रम नहीं किया जाएगा.
No comments:
Post a Comment