Monday, November 22, 2021

जंगल में मिला चार-पांच दिन पुराना अज्ञात व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका


एमजीएम थाना क्षेत्र के बड़ाबांकी जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। शव लगभग चार-पांच दिनों की बताई जा रही है। शव को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शाम को अपने कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त में लग गई है और छानबीन जारी है। हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मृतक की उम्र तकरीबन 40 के आसपास बताई जा रही है। शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शव चार-पांच दिन पुराना है।
से पुलिस ने एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया है. शव को देखकर लोगों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है. वहीं घटना की जानकारी पाकर मौके पर एमजीएम पुलिस पहुंची और मामले की जांच कर रही है.शव के बारे में लोगों का कहना है कि काला पड़ गया है. आशंका व्यक्त की गई है 4-5 दिनों पुरानी लाश है. समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment