Monday, November 22, 2021

रांची – टाटा मार्ग पर दो अलग सड़क दुर्घटनाओं में 3 की मौत


रांची टाटा मार्ग पर दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों एवं एक व्यक्ति की मौत हो गई । पुलिस दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शाम होने के कारण दशमफाल पुलिस पोस्टमार्टम के लिए मंगलवार की सुबह भेजेंगे। जानकारी के अनुसार रविवार सोमवार की मध्य रात्रि में बुंडू थाना क्षेत्र के एन एच 33 पर आईबी के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार तुंजु ,बुंडू निवासी राहुल मुंडा (उम्र 18 वर्ष) एवं ताऊ, बुंडू निवासी निर्मल मुंडा (उम्र 20 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए । स्थानीय लोगों एवं बुंडू पुलिस के सहयोग से बुंडू अनुमंडलिय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। रांची में पढ़ रहे दोनों युवक रविवार को अपने घर बुंडू आए थे । रविवार के शाम मोटरसाइकिल से टोल प्लाजा गेट,बुंडू चाय पीने के लिए निकले थे । दोनों युवकों के गांव में शोक व्याप्त है।
इधर सोमवार की दोपहर दशमफाल थाना क्षेत्र के तैमारा यात्री सेड के समीप बनसा ,बोकारो निवासी प्रकाश कुमार ने अपने टीवीएस मोटरसाइकिल (नं. जे एच 01ई एल/89 14) से रोड के डिवाइडर को मारकर बोर्ड लगे पोल से सिर टकरा गया। जिससे प्रकाश कुमार (उम्र33 वर्ष) के घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। बताया जाता है कि वह बीएसएनएल विभाग में कार्यरत है ।वे हेलमेट को गाड़ी में टांग कर एवं कान में हेडफोन लगाकर गाड़ी चला रहे थे । संभवत हेलमेट पहने होते तो उनकी जान बच सकती थी । शाम होने के कारण शव को दूसरे दिन पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

No comments:

Post a Comment