पिता कहते कहते थक गया की बेटी की मानसिक हालत ठीक नहीं है, वो खुद को बचाने के लिए पिता को फंसा रही है। इसके बावजूद यौनशोषण का आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने हिरासत में भेज दिया। बेटी के बयान पर कि उसका पिता उसका यौनशोषण करता है, आज पुलिस ने पिता को कोर्ट में प्रस्तुत किया, जिसके बाद कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गौरतलब है कि बीते दो दिन पहले आजादनगर की रहने वाली एक नाबालिक 17 वर्षीय लड़की मानगो थाना आई और जोर जोर से बोलकर अपने ही पिता पर यौन शोषण का आरोप लगाने लगी।पूछताछ के क्रम में पिता ने पुलिस को कहा कि बेटी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, वह खुद वीडियो कॉल पे किसी युवक से आपत्तिजनक अवस्था में बात करते पकड़ी गई। जिसके बाद उन्होंने बेटी को समझाने का प्रयास किया लेकिन बेटी ने उल्टा पिता पर ही यौन शोषण का आरोप लगा दिया। पिता ने बताया कि उसकी बेटी का मानसिक इलाज कांके स्थित रिनपास में चल रहा है। उन्होंने पुलिस के सामने इलाज के दस्तावेज में प्रस्तुत किए। पुलिस ने उस लड़के के पता लगाने की बात कही जिससे लड़की बात करती थी।
No comments:
Post a Comment