Saturday, November 6, 2021

ब्वॉयफ्रेंड से मिलने आयी किशोरी आरपीएफ के हत्थेचढ़ी, सीडब्ल्यूसी भेजा गया


टाटानगर रेलवे स्टेशन के इनर गेट के पास से आरपीएफ पुलिस ने एक 17 वर्षीय किशोरी को बरामद किया है। किशोरी को टाटनगर रेलवे स्टेशन थाना पर लाकर पूछताछ की गयी। इसी क्रम में उसने पुलिस को बताया कि वह कव्वाली थाना क्षेत्र के पोड़ाहाट गांव की रहने वाली है। वह अपने ब्वॉयफ्रेंड के बुलावे पर उससे मिलने आयी थी। काफी देर इंतजार करने के बाद भी उसका बॉयफ्रेंड उससे मिलने नहीं आया। आरपीएफ पुलिस ने उसे टाटानगर रेलवे चाइल्ड लाइन को सुपूर्द कर दिया। देर रात करीब 12 बजे चाइल्ड लाइन ने चाइल्ड वेलफेयर कमिटी सोनारी से सम्पर्क कर किशोरी को उसके हवाले कर दिया है। रेल पुलिस ने लड़की के घरवालों को भी इसकी सूचना भेज दी है। आरपीएफ पुलिस के मुताबिक एक किशोर उम्र की लड़की को संदिग्ध हालत में गेट के पास बैठा देखकर पुलिस ने पहले उसकी निगरानी की, बाद में उसे पूछताछ की गई। पहले तो लड़की ने बहुत कुछ बताने से इनकार किया। लेकिन बाद में उसे टाटानगर रेल थाना लाया गया जहां उसने पूरी बात बताई। उसने पुलिस को बताया कि वह बाई रोड रेलवे स्टेशन पहुंची थी। उसके बायफ्रेंड ने उसे स्टेशन के पास रुकने को कहा था। लेकिन रात 11:00 बज गए और वह मिलने नहीं आया. सोनारी सीडब्ल्यूसी सेंटर में लड़की को रखा गया है, जहां से विधि सम्मत औपचारिकता पूरी करने के बाद उसे उसके माता-पिता के हवाले किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment