लोगों ने पति प्रमोद कुमार पर भी हमला किया. उन्हें आंख से थोड़ा कम दिखता है. इस हमले में वे जमीन पर गिर गए. शोरगुल सुनकर आसपास के लोग आ गए और किसी तरह उनकी जान बची. हमलावर बार-बार मकान छोड़कर भागने की धमकी देते हैं. वे लोग मकान पर कब्जा करना चाहते हैं. इसी के लिए मारपीट और धमकी दी जाती है. रीता देवी का कहना है कि उनके देवर विजय पर शांति देवी द्वारा लाठी से हमला किया गया. कांति देवी और विमला देवी ने गाली गलौज की और जबरन कागज पर साइन करने को बोल कर धमकी दे रहे थे. अक्सर मकान खाली करने और छोड़कर भागने की बात कह कर जान मारने की धमकी देते हैं. रीता देवी ने थाना प्रभारी से अनुरोध किया है कि हमलावरों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।
Friday, November 12, 2021
सोनारी में जनलेवा हमले में एक ही परिवार के चार लोग जख्मी, सोने का चेन छिनतई व छेड़खानी के भी आरोप
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment