Friday, November 12, 2021

सोनारी में जनलेवा हमले में एक ही परिवार के चार लोग जख्मी, सोने का चेन छिनतई व छेड़खानी के भी आरोप


सोनारी थाना क्षेत्र के मनबोध बस्ती बी ब्लॉक निवासी रीता देवी और उसके पति प्रमोद कुमार पर पड़ोस के 5-6 लोगों ने गुरुवार को उस समय तलवार, लाठी और रॉड से जानलेवा हमला किया जब वे लोग उदय मान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद वापस घर लौट रहे थे. तभी घर के सामने यह घटना हुई है. इस हमले में पति-पत्नी समेत उनका बेटा, बेटी भी जख्मी हो गए हैं. जिनकी चिकित्सा एमजीएम हॉस्पिटल में कराई गई है. रीता देवी द्वारा सोनारी थाना में की गई लिखित शिकायत के मुताबिक सुबह-सुबह छठ घाट से पूजा के बाद वे लोग घर लौट रहे थे. घर के सामने पहुंचते ही पड़ोस का रहने वाला अपराधी चरित्र का सुनील, अनिल, सुमन, शांति देवी एवं विमला देवी ने एक आशय से तलवार, रॉड और लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. इस हमले में रीता देवी, उनकी पुत्री शिवानी एवं पुत्र वरुण कुमार को चोटे आयी है. हालांकि वे लोग किसी तरह से अपनी जान बचाने में सफल हुए. अनिल एवं सुमन द्वारा गलत नियत से धर पकड़ किया गया. सुमन द्वारा गले से सोने का चेन खींच लिया गया. जिसकी कीमत ₹25000 है।
लोगों ने पति प्रमोद कुमार पर भी हमला किया. उन्हें आंख से थोड़ा कम दिखता है. इस हमले में वे जमीन पर गिर गए. शोरगुल सुनकर आसपास के लोग आ गए और किसी तरह उनकी जान बची. हमलावर बार-बार मकान छोड़कर भागने की धमकी देते हैं. वे लोग मकान पर कब्जा करना चाहते हैं. इसी के लिए मारपीट और धमकी दी जाती है. रीता देवी का कहना है कि उनके देवर विजय पर शांति देवी द्वारा लाठी से हमला किया गया. कांति देवी और विमला देवी ने गाली गलौज की और जबरन कागज पर साइन करने को बोल कर धमकी दे रहे थे. अक्सर मकान खाली करने और छोड़कर भागने की बात कह कर जान मारने की धमकी देते हैं. रीता देवी ने थाना प्रभारी से अनुरोध किया है कि हमलावरों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।

No comments:

Post a Comment