साकची पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की रात साकची रामलिला मैदान के पास छापेमारी कर दो युवकों को ब्राउन सुगर की खरीद बिक्री करते गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया सोनू जायसवाल उर्फ टाटा, उम्र करीब 36 वर्ष,रोड नं०-07. भालूबासा, नियर शीतला मंदिर और मो० साहिल, उम्र करीब 28 वर्ष, बाराद्वारी, न्यू कोयला टाल के पीछे, सीतारामडेरा के रहने वाले हैं।
तलाशी के दौरान उनके पास से 78 पुड़िया ब्राउन सुगर, यामहा कम्पनी की स्कूटी, 4260 रुपये नकद और दो एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद कर जब्त किया है. छापेमारी दल का नेतृत्व सिटी एसपी का प्रभार सम्भाल रहे सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता, थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह, परवेज आलम, अभिनंदन कुमार, सिपाही संतोष कुमार पासवान, टाइगर मोबाइल 6. आ०/2612 ललन राम, टाइगर न-20 शामिल थे।
No comments:
Post a Comment