Saturday, November 6, 2021

चाईबासा के करायकेला में घर से खींचकर वृद्ध की निर्मम हत्या, शव को कुआं में फेका


चाईबासा के बंदगांव प्रखंड, कराईकेला थाना क्षेत्र के हुडांगदा पंचायत के इचाहातु गांव में शुक्रवार की रात 60 वर्षीय सोमा बोदरा की धारदार हथियार से मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है. हत्या के बाद साक्ष्य को छुपाने के लिए हत्यारों ने शव को एक कुएं में फेंक दिया. शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने कुएं में तैरते शव को देखा और थाना को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद कराईकेला थाना प्रभारी दीपक क्रिश्चन दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से शव को कुएं से निकाला गया. इंक्वेस्ट बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. घटना के सम्बंध में जानकारी देते हुए सोमा बोदरा की पत्नी मालती कुई ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात करीब 10.00 बजे दो लोग घर के अंदर जबरन घुसकर मेरे पति सोमा को खींचकर कर ले गए. उसने पति के साथ मारपीट करने व उनके चिखने की आवाज सुनी थी. लेकिन भय से उसने घर बंद कर लिया था. हत्यारों ने पति की हत्या कर कुआं में फेक दिया, जिसकी जानकारी उसे आज सुबह मिली है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वैसे पत्नी की शिकायत के आधार पर कराईकेला थाना में दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर उसकी छानबीन शुरु कर दी गयी है।

No comments:

Post a Comment