Friday, November 12, 2021

कदमा में 3 वर्षीय बच्ची भटकते मिली, परिजनों का पता लगाने में जुटी पुलिस


कदमा इलाके में एक तीन वर्षीय बच्ची लावारिस हालत में भटकते हुये मिली है. कुछ लोगों ने बच्ची को कदमा थाने पर पहुंचा दिया है. बच्ची कुछ बता नहीं पा रही है. थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर का कहना है कि बच्ची को थाने पर रखा गया है. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि किसी थाने में बच्ची की मिशिंग रिपोर्ट दर्ज है या नहीं, ताकि उस माध्यम से बच्ची का वारिश का पता लगाया जा सके।

No comments:

Post a Comment