Monday, November 22, 2021

कोलकाता बिरयानी में हुई लूट में तीन गिरफ्तार, रुपये व मोबाइल फोन जब्त


साकची गोलचक्कर के पास कोलकाता बिरयानी के संचालक को 17 नवम्बर की रात पिस्तौल की बट से मारकर जख्मी करने व 45 हजार रुपये लूट लिये जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में सिटी एसपी सुभाष चन्द्र जाट व डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन कर अपराधियों की पहचान करायी, जिसके आधार पर तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी. गिरफ्तार किया गया दतला चाँद उर्फ मो० चाँद उर्फ मो० नईम उम्र करीब 30, निवासी पता-म०नD-28, रोड न० 14, इदगाह मैदान के सामने, मानगो का, मौ० शाकिबुल अंसारी उर्फ मो० शाकिब उन्न-19 वर्ष, अलकबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास और मो० साजिद उर्फ अजान गुस्सी उर्फ खसखस, उम्र 26 वर्ष, रोड नं0-10 जाकिर नगर ऑल्ड पुरालिया रोड आजादनगर के रहने वाले हैं।
पुलिस ने उनके पास से घटना में उपयोग किया गया स्पलेंडर मोटरसाइकिल, तीनों अभियुक्तों का मोबाइल फोन, घटना के समय पहना हुआ अभियुक्तों का कपडा और लूट के 11000/- रुपया बरामद किये हैं. इसके अलावे घटना में प्रयोग किया गया अभियुक्त का चप्पल प्रदर्श के रुप में जब्त किया गया है. जानकारी हो कि 17 नवम्बर 2021 को साकची शीतला मंदिर के पास स्थित कोलकाता बिरयानी के संचालक अली अकबर नाम ने सूचित किया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कड़ा दिखाकर 45 हजार रुपये एवं एक मोबाईल लूट लिया गया. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी अनुसंधान आरम्भ किया. उसके बाद अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की गयी. तीनों द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया है।

No comments:

Post a Comment