पोटका के कालिकापुर में रिश्ते का खून कर दिया गया है. वह भी केवल सम्पित के कारण. पोटका थाना क्षेत्र के कालिकापुर में हेमंती भकत की उसके पति बीरेन्द्र भकत, बेटे पारितोष भकत और रेणुका भकत तीनों ने मिलकर धारदार हथियार से गला रेत दिया. हत्या पर पर्दा डालने के लिये हेमंती भकत को इलाज के लिये टीएमएच लाये, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना के सम्बंध में पोटका थाना के जे एस आई गौतम अग्रवाल ने बताया की अक्सर घर में हेमंती भकत का अपने पति, बेटे और बहू से विवाद हुआ करता था. विवाद की वजह संपत्ति और रुपए पैसे के बंटवारे को लेकर था. बुधवार को 1:30 बजे रात में तीनों ने मिलकर हेमंती का गला रेत दिया और अपने बचाव के लिए उसे इलाज हेतु टीएमएच लेकर पहुंचे. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना की सूचना टीएमएच से पुलिस को मिली. उसके बाद पुलिस कालिकापुर पहुंची और मृतका के मायके में फोन कर घटना की जानकारी दी गयी. मृतका के भाई व चकुलिया के बिंद गांव के रहने वाले प्रकाश नारायण पाल के बयान पर पुलिस ने पारितोष भकत, रेणुका भकत और बीरेन्द्र भकत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पारितोष भकत को पुलिस ने गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू व खून से सना कपड़ा प्रदर्श के रुप में जब्त कर लिया है।
No comments:
Post a Comment