Thursday, November 11, 2021

छठ मनाने स्वर्णरेखा घाट गए परिवार में मचा कोहराम,ताला तोड़ चोरों ने उड़ाए तीन लाख के जेवरात नकद 11 हजार


मानगो आजाद नगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड से छठ मनाने स्वर्णरेखा घाट गए रामचंद्र चौधरी के परिवार में छठ की श्रद्धा और उल्लास उस वक्त कोहराम में बदल गई। जब वे छठ घाट से लौटे तो देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। अलमारी का ताला भी टूटा हुआ है। सामान बिखरे पड़े हैं और अलमारी में रखे जेवरात और नकदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। घटना की सूचना उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में लग गई है।
बताया जाता है कि चोरों ने लगभग साढ़े 3 लाख के जेवरात और लगभग ₹11000 नकदी पर हाथ फेर दिया है। इस घटना से रामचंद्र चौधरी के परिवार में छठ की खुशी गांव में तब्दील हो गई है।

No comments:

Post a Comment