टेल्को पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मिलिनियम पार्क स्थित पार्किंग के पास से दो युवकों को ब्राउन सुगर की एक सौ पुड़िया के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया सहजाद अली आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती का और निखिल बारी कार्तिकनगर खडंगाझार के रहने वाले हैं. पिछले कुछ दिनों से आदित्यपुर से माल खरीदकर वे लोग टेल्को एरिया में बेच रहे थे. टेल्को थाना प्रभारी अजय कुमार के माताविक गुप्त सूचना मिली कि कि मिलिनियम पार्क स्थित पार्किंग के पास दो लड़के ब्राउन सुगर की खरीद बिक्री का कार्य कर रहे हैं. इस सूचना के सत्यापन एवं छापामारी हेतु पुलिस उपाधीक्षक (नगर), जमशेदपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. छापामारी के क्रम में पुलिस की टीम ने दो संदिग्ध युवकों को धर दबोचा. गिरफ्तार किया गया सहजाद अली, उम्र 23 वर्ष, पिता- आजाद अली, पता- मुस्लिम बस्ती आदित्यपुर जिला-तरायकेला खरसावाँ व निखिल वारी उम्र 24 वर्ष पिता प्रदीप तिवारी, पता-हाउस न०- 79. कार्तिक नगर, खड़गाझार, के हैं. तलाशी के दौरान उनके पास से खरीद बिक्री के क्रम में दोनों के पास से 100 पुडिया ग्राउन सुगर, 35 सौ रुपये नकद और दो सेट मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है. इस सम्बंध में अ०नि० प्रभात कुमार, टेल्को थाना के आवेदन के आधार पर धारा 17-B/21-8/22-B/29 NDPS act के तहत दर्ज किया गया है।
No comments:
Post a Comment