सीतारामडेरा थाना अंतर्गत ह्यूम पाइप कल्याण नगर का रहने वाला डीएसएम आठवीं कक्षा का छात्र सूरज कुमार नाबालिग पिछले 4 दिनों से लापता है। उसके लापता होने से उसके माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल है। रिश्तेदारों के यहां खोजबीन के बाद उसका पता नहीं चला तो उसके पिता शिवबालक प्रसाद भुईयाडीह ह्यूम पाइप सी ब्लॉक 135 निवासी ने सीतारामडेरा थाना में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराते हुए सूरज की खोज की गुहार लगाई है।
शिवबालक प्रसाद ने कहा कि उसके पुत्र की लंबाई 5 फुट 3 इंच है रंगे हुआ है और बाल कटा हुआ है। साथ ही आंख काली है और वह दुबला पतला है।उन्होंने अपना फोन नंबर जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि जिस किसी को भी यह बालक दिखे कृपया सूचित करने का कष्ट करें। फोन नंबर इस प्रकार हैं
99341 15275 और 7209394 515
No comments:
Post a Comment