जुगसलाई थाना अंतर्गत गरीब नवाज कॉलोनी में एक महिला के घर में घुसकर दो युवकों के द्वारा सामूहिक बलात्कार करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। बलात्कार करने के बाद आरोपियों के द्वारा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। मामला शुक्रवार का बताया जाता है। पीड़िता ने जुगसलाई थाने में इस आशय की शिकायत की और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला का मेडिकल जांच कराने के बाद आरोपियों को धर दबोचा है। जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को महिला घर पर अकेली थी इसी दौरान पीड़िता के मुताबिक बस्ती के ही रहने वाले मोहम्मद शमसिद और मोहम्मद निजाम उसके घर में घुस गए हैं और जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
No comments:
Post a Comment