जुगसलाई विधानसभा के भिलाई पहाड़ी के सिमल डांगा निवासी 28 वर्षीय लक्ष्मी कुमारी की सिविल का काम करते हुए भिलाई पहाड़ी सिमल डांगा में दीवार गिर जाने के बाद मौत की खबर है। उसके बाद उसके शव को एमजीएम हॉस्पिटल लाया गया। हॉस्पिटल से बगैर पोस्टमार्टम किए और उनके परिवार वालों को बगैर मुआवजा दिए सिविल का काम करा रहे विशाल कुमार के द्वारा लाश को ले जाया जा रहा था।मौके पर समाजिक सेवा संघ और झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोग उपस्थित होकर चुपके से लाश ले जा रहे विशाल कुमार को रोका और साकची थाना को फोन कर पूरी जानकारी दी गई।प्रशासन मौके पर उपस्थित होकर मृतक के परिवार वालों को बुलाकर काम करा रहे विशाल कुमार से लिखा पढ़ी कर उचित मुआवजा देकर लाश को ले जाने की सहमति बनी।इस मौके पर समाजिक सेवा संघ के टीम में राजेश सामंत,राजकुमार महतो,भूपति सरदार,किसनों हेंब्रम,छोटे सरदार, अखिलेश महतो आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment