सरायकेला-खरसांवा जिलान्तर्गत खरसावां- आमदा रोड में पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित पल्सर बाइक के रोड के किनारे पेड़ से टकरा जाने से उस पर सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी है. मृतकों की पहचान चक्रधरपुर लोको कॉलोनी निवासी 33 वर्षीय बिंदा गौड़, 20 वर्षीय रवि पासवान एवं 27 वर्षीय विवेक मंडल के रुप में की गयी है. बाइक विवेक मंडल ही चला रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताविक तीनों युवक पल्सर मोटरसाइकिल संख्या JH06F- 6335 से खरसावां से चक्रधरपुर की ओर जा रहे थे. इसी बीच तेज रफ्तार बाइक आमदा पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी. तीनों युवक जख्मी होकर बेतहासा फेका गये. मौके पर पहुंचे लोगों ने तीनों को खरसावां पीएचसी हेल्थ सेंटर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है।
No comments:
Post a Comment