मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एजुकेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी बायजू (Byju) के एड-टेक चीफ ने शाहरुख के सभी विज्ञापनों पर रोक लगा दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक बायजू के साथ सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ सबसे बड़े स्पॉन्सरशिप डील्स में से एक था। बायजू अपने ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए अभिनेता को सालाना 3-4 करोड़ रुपए का भुगतान करता है। वह (शाहरुख) साल 2017 से इसके ब्रांड एंबेसडर हैं।
बताया जा रहा है कि कंपनी पिछले कुछ दिनों से ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तीखी आलोचनाओं का सामना कर रही है। यही कारण है कि उसने एडवांस बुकिंग होने के बावजूद एक्टर से जुड़े सभी विज्ञापन पर रोक लगा दी है।
बताया जाता है कि नेटिजन्स सोशल मीडिया पर शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। उनका कहना है ऐसे व्यक्ति से लर्निंग ऐप का प्रचार कराना ठीक नहीं, जो खुद अपने बच्चे को अच्छे संस्कार और कानून की जानकारी नहीं दे सकता। यह कंपनी की छवि को प्रभावित करेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बायजू का पिछले दो वर्षों में ब्रिक एंड मोर्टार कोचिंग इंस्टीट्यूट, आकाश इंस्टीट्यूट सहित कई बड़े संस्थानों का टेकओवर करने के बाद भारत के साथ-साथ विदेशों में भी इसका परचम लहराने लगा है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने अभिनेता को अपने विज्ञापनों से इसलिए हटा दिया है, क्योंकि वह उनके बेटे आर्यन खान के विवाद को देखते हुए उनके साथ जुड़ना नहीं चाहती।
इधर कंपनी के द्वारा इस संदर्भ में अभी तक इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं किए जाने की खबर है।
बहरहाल स्थिति मेरा कहना मुश्किल है कि कंपनी ने शाहरुख को ब्रांड एंबेसडर से भी पूरी तरह हटाया या नहीं। यह सवाल अभी बना हुआ है।
रिपोर्ट के मुताबिक, बायजू ने तीन हफ्ते पहले ही शाहरुख के साथ अपना नया एड कैंपन शुरू किया था।
बता दें कि क्रूज शिप पर रेव पार्टी के मामले में एनसीबी ने छापामारी कर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। उनकी जमानत अर्जी 8 अक्टूबर को खारिज हो गई थी और उन्हें जेल भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment